पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पंचायत के प्रधान सपा के वरिष्ठ नेता सत्यदेव यादव का निधन ,
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 July, 2020 09:52
- 1493

prakash prabhaw news
मोहन लाल गंज , लखनऊ ।
Report, Arif Mansoori
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पंचायत के प्रधान सपा के वरिष्ठ नेता सत्यदेव यादव का निधन ,
क्षेत्र में शोक की लहर
पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा के वरिष्ठ नेता सत्यदेव यादव का 65 वर्ष की उम्र में लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया । किडनी में संक्रमढ़ की शिकायत पर उन्हें भर्ती कराया गया था । बेटे कृष्ण शरण के मुताबिक उन्हें शुक्रवार को भर्ती कराया गया था और उनकी कोरोना जांच कराई गई थी जो पॉजिटिव निकली थी ।
लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में उनका इलाज जारी था और सोमवार को उनका निधन हो गया । वही समूचे क्षेत्र में गांव के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ सपा नेता की मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी । वही सपा विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर सहित सपा पार्टी के सभी नेताओ ने शोक ब्यक्त करते हुए उनके आवास पहुच परिजनों को ढांढस बंधाया वही परिजनों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार भैसा कुंड लखनऊ में किया गया ।
Comments