परिषदीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

परिषदीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

PPN NEWS

मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा

परिषदीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


मोहनलालगंज, लखनऊ। खेलो से ना केवल शारीरिक विकास होता है वरन बालक का मानसिक सामाजिक समरसता का भी विकाश होता है खेलो में विजयी होना उतना महत्वपूर्ण नही जितना उनमें प्रतिभाग करना , उक्त उदगार एसडीएम  डा. शुभी सिंह ने आज बेसिक विद्यालय कनकहा मोहनलालगंज में ब्लाक स्तरीय परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए कही, खेल प्रतियोगिताएं खण्ड शिक्षा अधिकारी अधिकारी मनीष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में ब्लाक के 210 परिषदीय विद्यालयों के न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न खेलो में विजयी 1200 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया , ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के प्रभारी पू मा विद्यालय के प्र अध्य्यापक संजीव कुमार दीक्षित ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में दौड़ कबड्डी खो खो , कूद , बालीबाल एवम योगा डम्बल आदि के अलावा नाटक ,लेखन आदि की प्रतियोगिताएं हुई , बालिका स्तर में 100 मीटर दौड़ में शिवांशी गौतम खेड़ा ,200 मीटर में अंजली भौंडरी ,400 मीटर में आसमा कनकहा ने विजय पताका फहराई बालको में 100 ,200मीटर दौड़ मेंरामकृष्ण दयालपुर प्रथम , 400मीटर में सुमित हुलास खेड़ा प्रथम रहे बालीबाल बालिका  में दयालपुर प्रथम व बालक में भौंडरी प्रथम रहे ,लम्बी कूद में बालिकाओं में बालको में विनीत प्रथम व बालिकाओं में मानसी प्रथम रहे।

कबड्डी में दयालपुर व गौतम खेड़ा प्रा व उच्च प्रा स्तर पर विजयी रहे चक्का फेक में अवधकिशोर भौंडरी प्रथम व दीपांसी विजयी रहे , सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुष्कार बालको में सुमित करोरा व बालिकाओं में अंजली भौंदरी को चुना गया, कार्यक्रम का समापन खण्ड विकास अधिकारी निशांत राय ने विजयी प्रतिभागियों को पुरुष्कार वितरित कर किया।

खेल कार्यक्रम को  अनुदेशक अश्वनी गुर्जर, अमित, अध्य्यापक प्रभाकात अजय दास, संजीव श्रीवास्तव, प्रवेंद्र ने सम्पन्न कराया, कार्यक्रम का संचालन कंचनपाठक ने किया।

कार्यक्रम में मनोज यादव , मधुसूदन, रेनू त्रिपाठी, कमल, शुशील मिश्रा, दयाशंकर यादव, ओंकार त्रिपाठी, रामशंकर शुक्ला सहित  ब्लाक के अनेक अध्य्यापक शिक्षा मित्र अनुदेशक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने सभी बालको अध्यापकों उपश्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू  संजीव कुमार दीक्षित प्र अध्याक पू मा वि मस्तीपुर सहित सभी अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित कर पुरष्कृत किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *