परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 May, 2020 00:17
- 1591

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रयागराज
रिपोर्ट, भूपेंद्र पांडेय
परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।
कोविड-19 सेवा योद्धाओं से प्रेरित होकर समाज के सक्षम लोग जरूरतमंदों का सहयोग करें। ---आर के पाण्डेय एडवोकेट।
नैनी, प्रयागराज, 17 मई 2020। विश्वव्यापी कोरोना संकट के राष्ट्रीय आपदा में निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा करने वाले कोरोना योद्धाओं को एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है।
जानकारी के अनुसार लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी आर के पाण्डेय एडवोकेट ने मीडिया से वार्ता में बताया कि कोरोना संकट काल में लॉक डाउन के दौरान सरकार, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के दिशा-निर्देशों व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए 03 मई 2020 के पूर्व अनवरत 05 दिन तक निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों, बन्दरों व गायों को आवश्यक सुविधाएं भोजन, खाद्यान्न, पानी व चप्पल आदि उपलब्ध कराने वाले लोगों को यह कोविड-19 सेवा योद्धा सम्मान पत्र दिया गया है। आज पीडब्ल्यूएस परिवार से जे.पी.शर्मा, विमल कुमार शर्मा, योगेश्वर सिंह, राम स्वरूप जांगिड़, राकेश कुमार पाण्डेय, कल्पना मिश्रा, आचार्य राजानन्द शास्त्री, देवी सहाय पाण्डेय, उमा पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, शिवेंद्र पाण्डेय, अभिषेक गुप्ता, देवांशु मिश्रा, भईया जी का दाल भात के संचालक अतुल कुमार गुड्डू मिश्र व सरस्वती परिवार के कुंवरजी तिवारी आदि कुल 101 समाजसेवी कोविड-19 सेवा योद्धाओं को सम्मानित किया गया। एनजीओ ने सम्मानित कोरोना सेवा योद्धाओं से प्रेरणा लेकर समाज के सक्षम लोगों से जरूरतमंदों की सेवा व सहयोग करने की अपील की है।
Comments