परी आपका निशुल्क शिक्षा केंद्र

परी आपका निशुल्क शिक्षा केंद्र

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर


परी आपका निशुल्क शिक्षा केंद्र


शाहजहांपुर। परी आपकी रसोई पर परी नमकीन के स्वामी विनय अग्रवाल के द्वारा कोई भूखा ना रहे कोई अशिक्षित ना रहे सभी व्यक्ति निरोग रहे इस भावना के अंतर्गतसमाज सेवा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाtते हुए कक्षा 1 से 12 तक के छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क कोचिंग शिक्षा देने हेतु परी आपका निशुल्क शिक्षा केंद्र की स्थापना की परी आपका निशुल्क शिक्षा केंद्र पर युवाओं को व्यक्तित्व निखार हेतु आवश्यक टिप्स भी दिए जाने की कक्षाएं लगेंगी विनय अग्रवाल ने बताया कि समाज के जो बच्चे जिनको भी ट्यूशन की आवश्यकता है वह परी आपका शिक्षा केंद्र पर आकर निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं इस अवसर पर सुमित मिश्रा अंकुर कटियार पियूष मिश्रा ज्ञानेंद्र यादव मनोज अग्रवाल ओम गुप्ता फैज कुरेशी मोहसिन अली सन्नू विजय प्रताप सिंह फरीद खान अश्वनी शुक्ला आदि दर्जनों की संख्या में समाज सेवी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *