मुरादाबाद: यूसुफपुर नागलिया में तेंदुए का आतंक, किसानों पर कर रहा हमला

मुरादाबाद: यूसुफपुर नागलिया में तेंदुए का आतंक, किसानों पर कर रहा हमला

ppn news

मोनू सफी 

मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर नागलिया में सुबह तेंदुए के हमले से हड़कंप मच गया। गांव के पास खेत में किसान मोहम्मद काम कर रहा थे, तभी अचानक जंगल से निकलकर एक तेंदुआ उस पर टूट पड़ा। हमले में मोहम्मद पधान गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसान अशरफ दौड़े, लेकिन तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया। ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ खेतों की ओर भाग गया।


घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुआ खेतों के आसपास आतेजाते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो ने पूरे इलाके में दहशत और बढ़ा दी है। ग्रामीण अब और भी सहमे हुए हैं और खेतों में जाने से डर रहे हैं।


गांव के डॉ. विलाल ने बताया कि घायल किसानों को तत्काल ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मोहम्मद पधान की हालत स्थिर है, लेकिन शरीर पर गहरे घाव हैं। घटना की सूचना मिलते ही पाकबड़ा थाना पुलिस और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है, और वन विभाग ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है।


ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ी है। रात में खेतों में अक्सर जानवरों की आवाजें सुनाई देती थीं, लेकिन तेंदुए की मौजूदगी की आशंका किसी को नहीं थी। वायरल वीडियो ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। महिलाओं और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।


वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और अभियान शुरू करने की बात कही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि कोई भी अकेले खेतों में न जाए और तेंदुए के दिखने पर तुरंत सूचना दें। वन विभाग की टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं ताकि तेंदुए को जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जा सके।



इस घटना और वायरल वीडियो ने वन्यजीव सुरक्षा और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता, उनकी जान को खतरा बना रहेगा। दहशत के माहौल में किसान अब समूह में ही खेतों में जाने का फैसला कर रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *