पान की गुमटी में रखा हज़ारो रुपये का सिक्का चोरी, पुलिस की लापरवाही का आरोप
- Posted By: Mithlesh Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 28 September, 2021 21:59
- 2622

पान की गुमटी में रखा हज़ारो रुपये का सिक्का चोरी, पुलिस की लापरवाही का आरोप
सुबह होने पर दुकान मालिक को हुई जानकारी मामला बस स्टॉप भरवारी का
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत भरवारी नगर पालिका परिषद के बस स्टॉप भरवारी में रमेश केशरवानी की पान तथा कांफेन्सरी की दुकान है, बीती रात्रि लगभग दस बजे दुकान बंदकर वह अपने घर चले गए सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो देखा कि गल्ले मे रखा हज़ारो रुपये के दस दस व पांच पांच के सिक्के गल्ले से गायब है दुकान मालिक रमेश ने बताया कि दुकान में शटर लगा था जिसमे एक छोटे से सुराख है जिसके सहारे सिक्के निकालकर गायब कर दिया गया। इसके पहले भी इस क्षेत्र में चोरियां हो चुकी हैं।
लोगों में चर्चा है कि मुख्य क्षेत्र में चोरियां होना पुलिस की लापरवाही उजागर कर रहा है नगर वासियों का कहना है कि नगर क्षेत्र में पुलिस की गश्त बंद है जिससे घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं।
Comments