पॉलिटेक्निक के छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट वितरण 

पॉलिटेक्निक के छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट वितरण 

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

पॉलिटेक्निक के छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट वितरण 


शाहजहाँपुर। प्रत्येक क्षेत्र में आज के दौर में आधुनिकरण बहुत तेजी से हो रहा है। शिक्षा प्रदान करने के तरीके भी समय के साथ आधुनिक होते जा रहे हैं। आज के दौर में शिक्षा इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है। लेकिन आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे सभी छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके अन्तर्गत आज जनपद के गांधी भवन प्रेक्षा गृृह में राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र एवं छात्राआंे को टेबलेट वितरण किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सर्वप्रथम इस योजना को चालु करने के लिये प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ को धन्यवाद किया। उन्होने बताया कि जनपद के कुल 27368 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिन्हे टेबलेट या र्स्माटफोन वितरित किया जायेगा, जिसमें राजकीय पॉलीटेक्निक के 292 छात्र, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक तिलहर के 47 एवं राजकीय पॉलीटेक्निक पुवायां के 97 छात्र/छात्राओं पॉलीटेक्निक के कुल 436 फाइनल ईयर के छात्र एवं छात्राओं को आज टेबलेट बितरित किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद के कुल 27368 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिसमें परास्नातक, आई0टी0आई0, जी0टी0आई0, मेडिकल एवं नर्सिगं के छात्र/छात्राऐं एवं कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र/छात्राओं को भी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट स्मार्टफोन वितरित किया जायेगा। कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान कर रहे 24 सेन्टर्स को भी चिन्हित किया गया है। जनपद में 4 हजार टेबलेट तथा 7480 स्मार्टफोन प्राप्त हो चुके है । उन्होने बताया प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु जनपद में टैबलेट / स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम योजना का उद्देश्य- भारत सरकार के डिजिटल इंडिया इनिशियेटिव के तहत विभिन्न स्तरों पर डिजिटल एवं ऑनलाइन माध्यमों से सरकार से नागरिकों (जी० दू० सी०) तथा व्यवसायियों से ग्राहकों (बी0 टू० सी०) को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के प्रचलन में तेजी से वृद्धि हुयी है। भारत सरकार द्वारा म्ंेम व िकवपदह इनेपदमेे तथा म्ंेम व िसपअपदह के तत्वाधान में अब शासन से अपेक्षित विभिन्न स्वीकृतियों / अनुमतियों तथा सेवाओं को ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त किया जाना संभव हो सका है। वर्तमान में राज्य सरकार की अधिकांश सेवायें इंटरनेट के माध्यम से लाभार्थी द्वारा स्वयं अथवा जनसुविधा केन्द्रों / ई-डिस्ट्रिक केन्द्रों / सुविधा केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त की जा रही है। कोरोना काल में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन माध्यमों से ही अपनी शैक्षिक गतिविधियों को जारी रखा जाना संभव हो सका है, जिससे छात्र-छात्राओं एवं युवाओं के डिजिटल सशक्तीकरण की अपरिहार्य आवश्यकता हर स्तर पर अनुभव की गयी युवाओं को विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में आवेदन करना उनके लिये कोचिंग / प्रशिक्षण प्राप्त करना अथवा किसी अन्य रोजगार हेतु आवेदन करने आदि के लिये भी डिजिटल माध्यमों का अधिकाधिक प्रयोग किया जा रहा है। तकनीकी एवं शैक्षणिक संस्थाओं भी अपने अध्ययनरत छात्रों को शिक्षण सामग्री, ट्यूटोरियल लेक्चर इत्यादि का वितरण एवं प्रसारण भी ऑनलाइन माध्यमों से ही किया जा रहा है। प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को शिक्षित प्रशिक्षित एवं स्वावलम्बी बनाये जाने के लिये उन्हें स्मार्टफोन / टैबलेट निःशुल्क प्रदान करते हुये सशक्त एवं समर्थ बनाये जाने के लिये उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। उन्होने कहा इस टेबलेट के माध्यम से छात्र/छात्राए सहज रूप से ज्ञान अर्जित कर सकते है, इसका सदुपयोग करें इससे आप अपने ज्ञान को और बेहतर बना सकते है और साथ ही  रोजगार के अवसर भी तलाश कर सकते है, इसका सदुपयोग जीवन में बनाए गये लक्ष्य तक पहुचंने में सार्थक सबित हो सकता है। उन्होने कहा इस उम्र में ज्ञान स्मरण करने की सबसे अधिक शक्ति होती है।


राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जे0पी0 एस राठौर ने कार्यक्रम को एक श्लोक के साथ ‘‘येषां न विद्या न तपो न दानं, ज्ञानं न शीलं न गुणो न धर्मः । ते मृत्युलोके भुवि भारभूता, मनुष्यरूपेण मृगाश्चरन्ति।।‘‘ श्लोक को उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को सबोंधन करते हुये बताया कि जिसके पास विद्या, तप, ज्ञान, शील, गुण और धर्म में से कुछ नहीं वह मनुष्य ऐसा जीवन व्यतीत करते हैं जैसे एक मृग। उन्होने सभी छात्र/छात्राओं से कहा कि आप लोगो पर ही भारत को भविष्य निर्भर करता है। उन्होने कहा जो विद्यार्थी अपने गुरूजनो का अर्शिवाद लेने में सफल होगा निश्चित रूप से वह जीवन मे सफलता के किसी भी किर्तीमान तक पहुच सकता है गुरू के अर्शिवाद में वह शक्ति है जो आपको सफलता के किसी भी मुकाम तक पहुचा सकती है।

उन्होने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सराहना करते हुये कहा कि हमारे नेता सचरित्र है, सदगुणी है और देश के लिये जो अच्छा से अच्छा काम हो सकता है उसको करने वाले है। भारत के भविष्य के लिये, बच्चो के भविष्य के लिये, जनता से जुड़े मुददे, जन कल्याण के लिये फैसला लेने में एक श्रण भी नही लेगें। उन्होने बच्चो से कहा कि टेबलेट एवं मिलने वाले लेपटॉप के द्वारा तकनीकि ज्ञान अर्जित करने में साहयता मिलेगी। इंटरनेट के माध्यम से सहज रूप से आप जानकारियां हसिल कर सकेंगें उ0प्र0 सरकार आपके उज्वल भविष्य के लिये तत्पर्य है। सांसद अरूण कुमार सागर ने कहा कि तकनीकि ज्ञान के बलपर ही हम दुनिया से कम्पीट कर सकते है। उ0प्र0 सरकार ने 05 साल में करीब 02 करोड़ स्मार्ट फोन वितरित करने की योजना बनाई है। उ0प्र0 सरकार की इस योजना से भारत तकनीकि रूप से मजबूत और सक्षम बनेगा। प्रदेश सरकार की मंशा हमें अत्मनिर्भर बनाने की है यदि हमारे पास अच्छा ज्ञान होगा तो हम स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकेंगे जिससे भारत अत्मनिर्भर की ओर आगे बढे़गा।

सभी छात्र/छात्राओं ने टेबलेट लेकर मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद किया। माजूद छात्रो ने बताया कि दिये गये टेबलेट से उन्हे आगे पढ़ाई करने में सहयाता प्राप्त होगी उन्होने बताया वह इसके माध्यम से नई तकनीकि को आसानी से सीख सकते है।

इस अवसर पर विधायक पुवायां चेतराम, विधायक ददरौल मानवेन्द्र सिंह, विधयक कटरा वीर विक्रम प्रिंस, विधायक जलालाबाद, हरि प्रकाश वर्मा, विधायक तिलहर, सलोना कुशवाहा, मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गिरिजेश चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप सिंह, सभी तहसीलों के एसडीएम, तथा तहसीदार सहित अन्य अधिकारीगण, पत्रकार बन्धु एवं छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।


 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *