पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित भवन का उद्धघाटन तथा पौधारोपण
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 26 February, 2022 20:43
 - 757
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित भवन का उद्धघाटन तथा पौधारोपण
शाहजहांपुर। एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को लेकर नये नये आवास, बैरक आदि का निर्माण कार्य कराये जाने के साथ साथ अन्य वेलफेयर कार्य किये जा रहे है इसके चलते पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन व संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे जनसहयोग से थाना खुटार पर निवनिर्मित थानाध्यक्ष आवास भवन का निर्माण तथा थाना खुटार पर मैस एवं क्षेत्राधिकारी कार्यालय पुवायां का जीर्णोद्धार/सौंदर्यीकरण कराया गया जिसका 26.03.22 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा विधिवत पूजन हवन करने के उपरांत फीता काटकर उद्घघाटन किया गया ।तदोपरांत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय पुवायां प्रांगण मे पौधारोपण किया गया तथा क्षेत्राधिकारी कार्यालय पुवायां प्रांगण मे क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर समस्याओ को सुना एवं जनता का सहयोग हेतु उनका धन्यवाद दिया । इस दौरान संजीव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ,बीएस वीर कुमार, क्षेत्राधिकारी पुवायां, थानाध्यक्ष खुटार धन्नजय सिंह एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे ।
इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा पुलिसकर्मियों/पुलिस परिवार की सुविधा हेतु आदर्श बैरक, कैण्टीन, पुलिस कैफे, सरकारी आवासो व पुलिस लाइन का जीर्णोद्धार/ सौदर्यीकरण कराया गया है ।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments