पीजीआई कर्मी के बेटे की सड़क हादसे में मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 May, 2020 23:46
- 2750

Prakash Prabhaw News
पीजीआई कर्मी के बेटे की सड़क हादसे में मौत
मोहनलालगंज/
शशांक मिश्रा
सड़क हादसे में घायल पीजीआई कर्मी ओपी मिश्रा के बेटे पुनीत मिश्रा (29) की लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।सात मई को शाम करीब साढ़े तीन बजे मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड पर हरकंशगढ़ी पुलिस चौकी के करीब स्थित धर्मकांटा बाइक सवार पुनीत के9 अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया था।
रायबरेली रोड स्थित एकतानगर कल्लीपश्चिम निवासी ओपी मिश्रा पीजीआई की पैथालॉजी में अटेंडेंट के पद पर हैं। उनका इकलौता बेटा पुनीत बाइक से सात मई की दोपहर घरेलू काम से मोहनलालगंज गया था। वहां से वापस लौटते वक्त धर्मकांटा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिसमें पुनीत गंभीर घायल हो गया।
हादसे की जानकारी होने पर वह बेटे को पुलिस की मदद से मोहनलालगंज सीएचसी ले गए। वहाँ मौजूद डॉक्टर ने केजीएमयू रेफर कर दिया। केजीएमयू द्वारा न भर्ती किये जाने पर परिजनों ने पुनीत को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान सात मई की शाम करीब साढ़े सात बजे मौत हो गई। मृतक पुनीत निजी कंपनी में काम करता था। परिवार में तीन साल का बेटा और पत्नी के अलावा माता पिता हैं। पिता की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Comments