मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले किसानो का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल, प्रदर्शन से प्रशासन के अधिकारियों हाथ पांव फूले
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 September, 2021 09:54
- 510

PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले किसानो का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल, प्रदर्शन से प्रशासन के अधिकारियों हाथ पांव फूले
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले आज सैकड़ों किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है. किसानों की मांग है कि 2007 में जमीन अधिग्रहण के बाद से उनको 10 फीसदी प्लॉट अब तक नहीं दिया गया है. किसानों के इस प्रदर्शन से प्रशासन के अधिकारियों हाथ पांव फूल गये. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पुलिस छावनी तब्दील कर दिया गया. किसान धरना न दे सके, लेकिन किसानों भारी संख्या के कारण पुलिस सफल नहीं हो पाया किसान धरने पर बैठ गए.
पैदल, चार पहिया व ट्रैक्टरों पर सवार होकर चिटहैरा, कठहैरा, पल्ला, पाली और बोड़ाकी समेत करीब 80 गांवों के किसान जिसमे महिलाएं व बुजुर्ग भी शामिल थे प्रदर्शन करने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पुलिस छावनी तब्दील कर दिया गया. किसान धरना न दे सके, इसके लिये पुलिस उन्हे रोकना चाहा तो किसान और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई झड़प के बाद आखिरकार किसान धरने पर बैठ गए. और प्राधिकरण का घेराव किया किसान संघर्ष मोर्चा के प्रवक्ता मनवीर भाटी ने कहा कि जो किसानों को हक मिले थे उसे प्राधिकरण के अधिकारी खत्म करने पर जुटे हैं.
जो हमें घर अधिग्रहित कर लिए थे उस पर भी जांच बैठाई थी. तीस हजार किसान परिवार को प्लाट नहीं मिला है. मनवीर भाटी ने कहा कि अधिकारियों बाहरी पूंजीपति व्यक्तियों को की आबादी को शासन ने हरी झंडी दे दी है जबकि ग्रेटर नोएडा मूल के किसानों की आबादी के साथ उनको मिल चुके 6% प्लॉट को भी खत्म करने की सिफारिश की गई है।
मनवीर भाटी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण किसानों के साथ धोखाधड़ी करने और उनके हितों के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहा है। किसानों ने कहा कि 10 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने अपने परिवारों की सामाजिक सुरक्षा हासिल की थी इसे विकास प्राधिकरण ने तबाह कर दिया है
Comments