पीएचसी विजयीपुर में खून जांच बंद होने से भटक रहे मरीज

पीएचसी विजयीपुर में खून जांच बंद होने से भटक रहे मरीज

पीएचसी विजयीपुर में खून जांच बंद होने से भटक रहे मरीज

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

किशनपुर/फ़तेहपुर

प्राथमिक स्वास्थ केंद्र विजयीपुर में तैनात एलटी शान सिंह को 16 अक्टूबर एलएअरुण कुमार को 13 अक्टूबर और सौरभ सिंह को 17 अक्टूबर को करोना की जांच में पॉजिटिव मिलने से खून जांच केंद्र सेवा पूरी तरह से बंद है मरीज बगल में अवैध चल रहे लैब से जांच करा रहे हैं

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर में सभी लैब टेक्नीशियन कोरोना पाज़िटिव होने ने के बाद इलाज कराने आ रहे मरीजों को प्राइवेट जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। जहां से विसेन्द्र‌सिह या एकौरा के  कुशल सिंह,  मडौली के हीरालाल  रामपुर के शिवपूजन सिंह ने बताया कि  कई दिनों से  बुखार आ रहा था।  अस्पताल में  इलाज कराने गए थे।  खून जांच ना होने से बाहर  प्राइवेट जांच केंद्र में जांच कराना पड़ा वही इलाज कराने पहुंची मनीपुर सेमरिया की गर्भवती महिला आशादेवी की भी बाहर से जांच कर नर्स ने इलाज किया

वही खण्ड चिकित्साधिकारी  वीके पांडे ने बताया कि एलटी और एलए  की रिपोर्ट  कोरोना पॉजिटिव मिलने से  जांच केंद्र बंद है। कर्मचारियों की रिपोर्ट  नेगेटिव  आते ही  पुनः  खून की जांच शुरू कराई जाएगी। वहीं आज ए एन एम रेणुका मिश्रा, तारा सिंह, आशा बहू सिलमी की रामदुलारी, रघुराजपुर की अनीता देवी, एकडला की किरण सिंह की भी रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है। जिनको एंबुलेंस से कॉविड अस्पताल भेजा गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *