ओवैसी का बड़ा झटका: बाराबंकी जिला प्रशासन ने नही दी ओवैसी को सभा की इजाजत

ओवैसी का बड़ा झटका: बाराबंकी जिला प्रशासन ने नही दी ओवैसी को सभा की इजाजत

PPN NEWS

बाराबंकी।

ओवैसी का बड़ा झटका:बाराबंकी जिला प्रशासन ने नही दी ओवैसी को सभा की इजाजत


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।ओवैसी को बड़ा झटका लगा है।गुरुवार को बाराबंकी में होने वाली ओवैसी की जनसभा को जिला प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया है। ओवैसी अब केवल पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपने पदाधिकारी के घर पर मिल सकेंगे। 


उपजिलाधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी की गुरुवार को सुबह 11 बजे बाराबंकी कटरा मोहल्ला इमामबाड़ा में जनसभा प्रस्तावित थी, लेकिन जिला प्रशासन ने इस जनसभा की अनुमति नहीं दी है।


एआईएमआईएम के जिला प्रभारी सज्जाद हुसैन ने बताया कि जिले के कटरा इमामबाड़ा में सभा की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से उसको निरस्त कर दिया है। हुसैन ने कहा कि अब कार्यक्रम की अनुमति सुबह 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक जिलाध्यक्ष चौधरी फजरूर रहमान के आवास कटरा बारादरी बाराबंकी में होगी। इस दौरान ओवैसी केवल पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से ही मिल सकेंगे।

हुसैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में मात्र 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। 


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश 2022  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ओवैसी उत्तर प्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को लखनऊ पहुंचे थे। मंगलवार को ओवैसी लखनऊ में पत्रकार वार्ता के बाद अयोध्या के रूदौली कस्बे में जनसभा आयोजित कर अपने अभियान की शुरूआत की थी। वहीं, बुधवार को ओवैसी की सुल्तानपुर जिले में चुनावी सभा हुई और बृहस्पतिवार को ओवैसी को बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करना था। ओवैसी 2022 में होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *