ऑटो की टक्कर से साईकल सवार युवक की हुई मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 June, 2022 21:53
- 1156

PPN NEWS
कौशाम्बी। 23/06/22
ऑटो की टक्कर से साईकल सवार युवक की हुई मौत
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के मितुवापुर गाँव के सामने जीटी रोड पर साईकल से जा रहे युवक को पीछे से ऑटो ने टक्कर मार दिया जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुची मूरतगंज चौकी पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
कोखराज के सिकंदरपुर बजहा निवासी मोहर्रम 35 वर्ष पुत्र सत्यनारायण मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार की सुबह 6:50 बजे घर से मूरतगंज की तरफ किसी काम से जा रहा था। वह जैसे ही मितुवापुर गाँव के सामने जीटी रोड पर पहुचा था कि प्रयागराज की तरफ से आ रही ऑटो ने उसको पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें वह रोड पर साईकल से छिटककर दूर जा गिरा। और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। आस पास रहे लोगो ने ऑटो चालक को ऑटो सहित दौड़ कर पकड़ लिया। सूचना और स्वजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुचे। सूचना पर मूरतगंज चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे औऱ युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। और ऑटो को चालक सहित कब्जे में ले लिया।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments