सकरी गलियां, सोशल डिस्टेंसिग ना होने के कारण झुग्गी बस्तियाँ सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरी, झुग्गियों में घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग शुरू

सकरी गलियां, सोशल डिस्टेंसिग ना होने के कारण झुग्गी बस्तियाँ सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरी,  झुग्गियों में घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग शुरू

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-विक्रम

सकरी गलियां, सोशल डिस्टेंसिग ना होने के कारण झुग्गी बस्तियाँ सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरी,  झुग्गियों में घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग शुरू


नोएडा शहर की औद्योगिक इलाकों में बसी हुई जेजे कॉलोनीया में सकरी गलियां, सोशल डिस्टेंसिग  ना होने के कारण यह स्थान कोरोना वायरस के फैलने के लिए माकूल जगह है।  सेक्टर 8 के जेजे कॉलोनी में पिछले दिनों मिले करोना पॉजिटिव मरीज के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है। ये झुग्गी बस्ती कोरोना वायरस धारक मानव बम्ब में न तब्दील हो जाए इसके लिए  प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग, डबल्यूएचओ के साथ मिल कर एक कंटेनमेंट सर्वे करवा रहा जिससे कोविड़-19 की पहचान उन्हे असोलेशन में भेजा जा सके। 

शहर के सेक्टर-8 की झुग्गी सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर सामने आई है। इस बस्ती को मिलकर सेक्टर-9 और 10 की झुग्गियों में अब तक 30 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। शुक्रवार को भी इन तीन सेक्टर की झुग्गियों से कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 10 नए मरीजों की पुष्टि की गई। कई ऐसे मरीज भी हैं जिनके संक्रमण के कारणों के बारे में स्वास्थ्य विभाग के पास पूरी जानकारी नहीं है। इन झुग्गियों में संक्रमण को रोकने के लिए तीन-तीन टीमें काम कर रही हैं। ये टीम यहां लोगों से बीमारी के लक्षण के बारे में पूछ रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि झुग्गियों में घर-घर सर्वे और स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। इन स्थानों पर डॉक्टरों की टीम लगाई गई है जो वहां के लोगों में लक्षण के आधार पर बीमारियों का इलाज शुरू करे। कोरोना के संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन कर उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। भविष्य में भी इसी तरह यहां जांच अभियान जारी रहेगा।

डॉ. दीपक ओहरी ने बताया की झुग्गियों में रहने वाले प्रत्येक परिवार के कम से कम एक-एक सदस्य के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। अन्य लोगों में लक्षण दिखने पर जांच की जाएगी। करीब 500 लोगों को क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। 100 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती भी कर लिया गया। इन क्षेत्रों से न तो किसी को निकलने की अनुमति दी जाएगी और न ही प्रवेश की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *