सर्वेश्वर शुक्ला संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं हिमांशु गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट कानपुर द्वारा पनकी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षण किया गया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 April, 2020 20:02
- 1706

Prakash prabhaw news
कानपुर
ब्यूरो रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
सर्वेश्वर शुक्ला संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं हिमांशु गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट कानपुर द्वारा पनकी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 27 .4 .2020 को सर्वेश्वर शुक्ला संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं हिमांशु गुप्ता नगर मजिस्ट्रेट कानपुर द्वारा पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट 1 व 5 में स्थित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण की गई इकाइयों में पीडी साइंटिफिक एनजी फूड प्रोडक्ट्स एवन कन्फेक्शनरी कानपुर फर्टिलाइजर जानसन मैं थे एवं तिरूबाला इंटरनेशनल का निरीक्षण किया गया समस्त इकाइयों में सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन के साथ-साथ अन्य कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य होता पाया गया तिरूबाला इंटरनेशनल में कोई कार्य नहीं हो रहा था परंतु कुछ स्टाफ द्वारा मशीनरी मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था जिस हेतु उनके द्वारा अनुमति प्राप्त की गई है इकाइयों के निरीक्षण में यह तथ्य भी संज्ञान में आया की अनुमति प्राप्त इकाइयों द्वारा मानकों के अनुरूप न्यूनतम वांछित स्टाफ के साथ ही कार्य किया जा रहा है एवं कहीं भी क्लस्टरिंग नहीं पाई गई इस संबंध में समस्त औद्योगिक संगठनों से यह अपेक्षा की गई है की वह अपने समस्त सदस्य इकाइयों को जिनके द्वारा संचालन की अनुमति प्राप्त की गई है उनको इस आशय का संदेश अपने स्तर से भी प्रेषित कर दें की प्राप्त अनुमति के क्रम में ही कोविड-19 की गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए इकाइयों का संचालन करें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर अनुमति निरस्त कर दी जाएगी
Comments