महमूदाबाद क्षेत्रीय लोगो ने पोस्ट ऑफिस के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 July, 2020 20:14
- 2052

महमूदाबाद क्षेत्रीय लोगो ने पोस्ट ऑफिस के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
महमूदाबाद सीतापुर
जनपद सीतापुर की सी एच सी महमूदाबाद में कोई भी पैथोलॉजी लैब नही है। जांच के लिए लखनऊ या फतेहपुर जाना पड़ता है। और यहाँ पर कोई भी कोरोना मरीज नही है । फिर भी इसके बावजूद लैब नही है । जिस कारण गरीब जनता को असुविधा होती है। लखनऊ जांच के लिए जाने से कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है।
इसलिए महमूदाबाद क्षेत्रीय अनुज कुमार जैन समाजसेवी , बीना गुप्ता सभासद , प्रहलाद कुमार गुप्ता , तैय्यब आजाद सभासद ,मो मुईद शेख जिला महा सचिव युवा कांग्रेस सीतापुर , अयूब अहमद डम्पी , मनीष शुक्ला,मुजाहिद दीन हुसैन , सुरेश रावत , शमसेर अली अंसारी, राम किशुन रावत आदि ने मिलकर महमूदाबाद सी एच सी में पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड के कार्य को प्रारम्भ करवाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से रजिस्ट्रर्ड डाक दुआराअवगत कराकर जानकरी प्रदान की।
रिपोर्ट जिला ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।
Comments