न्यू सिटी ककरा में निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के कार्याे की प्रगति
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 October, 2022 19:35
- 548

न्यू सिटी ककरा में निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के कार्याे की प्रगति
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मंगलवार को गर्रा नदी पर स्थित अजीजगंज तथा ककरा को जोड़ने वाले पुल से गर्रा मे बढ़े जलस्तर का जायजा लिया। उन्होने लगातार हो रही वर्षा एवं बढ़ रहे जल स्तर के दृष्टिगत आवश्यक सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिये। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण रखी जाए।
इसके उपरान्त उन्होने न्यू सिटी ककरा में निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के कार्याे की प्रगति को देखा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयवाधि में पूर्ण कराया जाये। उन्होने गर्रा नदी के किनारे नगर निगम कार्यालय के पास के क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट विकसित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के न्यू सिटी ककरा मे बने ई-चार्जिंग बस स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होने बसो की चार्जिंग, रख-रखाव एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से बसों की लोकेशन एवं उनके संचालन की स्थिति को भी देखा। बसो में स्थापित सी0सी0 टी0वी0 कैमरों के माध्यम से सीधे प्रसारण की व्यवस्था कन्ट्रोल रूम में की गयी है जिसकी नियमित निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त कन्ट्रोल रूम के माध्यम से बसों से सीधे जुड़ कर चालक, परिचालक अथवा यात्रियों से भी वार्ता किये जाने की व्यवस्था है। बस में बैठे यात्री भी बस से ही कन्ट्रोल रूम से जुड़ सकते है।
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित ई-बस में बैठ कर ककरा से अजीजगंज रोड, गर्रा, चार खम्भा, केरूगंज होते हुये कचहरी चौराहा तक यात्रा की एवं व्यवस्थाओं को देखा। उन्होने बस में सफर करने वाले यात्रियों से वार्ता कर उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments