नवागत जिलाधिकारी ने संभाला चार्ज 

नवागत जिलाधिकारी ने संभाला चार्ज 

नवागत जिलाधिकारी ने संभाला चार्ज 

शाहजहाँपुर। नवागत जिलाधिकारी  उमेश प्रताप सिंह ने आज कोषागार पहुंच कर प्रातः 10ः00 बजे अपना पदभार ग्रहण किया, जनपद के सभी अधिकारियों ने नवागत जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी मूलतः प्रतापगढ़ जिले के निवासी है तथा 2012 बैच के IAS अधिकारी है, पूर्व में नगर आयुक्त बरेली, कानपुर इत्यादि व राज्य एवं शहरी विकास प्राधिकरण (सूडा) के निदेशक, विशेष सचिव नगर विकास जैसे महत्वपूण पदों पर रहे चुके है। पदभार संभालने के बाद नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के की योजनाओं को शत-प्रतिशत क्रियान्वयन और जनता की शिकायतों का पारदशिर्ता के साथ त्वरित निस्तारण उनकी प्राथमिकता है। कोरोना की रोकथाम को लेकर कार्य योजना बनाते हुए कारगर उपाय किए जाने की बात कही । जिलाधिकारी ने कही उन्होने कहा कि शत प्रतिशत वैक्सिीनेशन का लक्ष्य रहेगा। और तत्काल कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने को कहा। वही मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस0पी0 गौतम से जिले में कोरोना के मामलों की  व वैक्सिीनेशन से सम्बन्धित जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  रामसेवक द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  गिरिजेश कुमार चैधरी, जिला सूचना अधिकारी शीलेन्द्र कुमार शर्मा  व विभिन्न तहसीलों के उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कमर्चारी मौजूद रहे।

उदय वीर सिंह शाहजहांपुर

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *