नीलगाय के आतंक से परेशान किसान खड़ी फसल हो रही चौपट

नीलगाय के आतंक से परेशान किसान खड़ी फसल हो रही चौपट

PPN NEWS

नीलगाय के आतंक से परेशान किसान खड़ी फसल हो रही चौपट 

अबू शहमा

बहराइच जनपद तहसील क्षेत्र कैसरगंज के ग्राम पंचायतों में लगी गेहूं की फसलों को  नीलगाय दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर फसलें चौपट करने में लगी हुई है। इसी तरह नीलगाय का काफिला जिस खेतों से होकर गुजरता है उस खेतों का फसलें चौपट हो जाती है 

किसानों द्वारा बोया गया गेहूं मटर गन्ना सरसों उड़द आदि फसलें  तैयार हो गई है और उसे काटने के लिए किसानों को अब मजबूरी का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि छुट्टा जानवरों की भरमार से किसानों की गेहूं की फसल चौपट करने में जुटी हुई है 

किसानों की समस्याओं के लिए कई बार शासन को अवगत कराया गया लेकिन यह छुट्टा जानवर व नीलगाय फसलों को चौपट करने में लगी हुई है और इन्हीं नीलगाय के आतंक से भारी वाहनों की टक्कर से मृतक हो गई है । कई वाहनों को अपनी चपेट में लेकर और वाहन चालक को घायल कर दिया 

यही नहीं इनका आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिसमें गेहूं की फसलें मक्का गन्ना उड़द और दालें तिलहन चौपट हो गई  किसानों ने बताया इस तरह नील गायों की बढ़ती संख्या से हमारी फसलें चौपट हो रही है प्रशासन कोई उपाय नहीं कर रहा है जिससे कि हमारी फसलें चौपट होने से बचा जा सके प्रशासन से गुहार लगाकर फसलें चौपट होने से बचाने की मांग की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *