नहर में उतराता मिला नाबालिग का शव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 June, 2020 21:40
- 3150

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर सुनील मणि
नहर में उतराता मिला नाबालिग युवक का शव
नगराम लखनऊ । नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायबरेली शाखा इंदिरा नहर में ग्राम शुकलवा मजरा समेसी थाना नगराम लखनऊ के सामने स्थित बड़े बाबा मंदिर के सामने नहर में बहते हुए एक बच्चे का शव दिखा जिसकी उम्र करीब 13 से 15 वर्ष के मध्य है ,इसका नाम पता अज्ञात है हिंदू धर्म से संबंधित है तथा उसके शरीर पर एक अंडरवियर थी।
युवक का शव करीब छह-सात दिन पुराना लग रहा है शव मिलने की सूचना अतुल कुमार यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी ग्राम शुकलवा मजरा समेसी ने दी नगराम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
Comments