सपाइयों ने नगर निगम एवं नगर पंचायत चुनावों को लेकर बनाई रणनीति, दिए गए सुझाव

सपाइयों ने नगर निगम एवं नगर पंचायत चुनावों को लेकर बनाई रणनीति, दिए गए सुझाव

PPN NEWS

सपाइयों ने नगर निगम एवं नगर पंचायत चुनावों को लेकर बनाई रणनीति, दिए गए सुझाव...


कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची में अधिक मतदाताओं के नाम शामिल कराने पर जोर 


लखनऊ। 

 

रिपोर्ट-सरोज यादव। 

   .      

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ में नगर निगम व नगर पंचायत चुनाव को लेकर बैठक आहूत की गयी। जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी द्वारा बनाये गये लखनऊ जिले के पर्यवेक्षक विधायक फरीद महफूज किदवाई, सुरेश यादव एवं अमिताभ बाजपेई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनका जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। बैठक में पर्यवेक्षकों द्वारा आगामी नगर निगम एवं नगर पंचायत चुनावों की रणनीति पर अपने सुझाव दिये गये, जिसमें उन्होंने कहा कि परिसीमन के सही निर्धारण के साथ ही अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बढ़ाने पर काम करना ही हमारी प्राथमिका होनी चाहिए।         

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सी.एल. वर्मा, पूर्व मंत्री इंशराम अली, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, अमर पाल सिंह, वीर बहादुर सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू कनौजिया, राजबाला रावत, निवर्तमान महिला जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, नागेन्द्र सिंह यादव, आशिक अली, दिनेश सिंह, त्रिवेणी पाल, टी.बी. सिंह, रविभूषण राजन, राशिद अली, अनिल पासी, रमेश सिंह ‘रवि’, चेयरमैन नजमी खान, एन. इशरत बेग, मो० वाहिद, इब्राहीम मंसूरी, आदिल इदरीश, शहीम खान, मोहम्मद शफीक, सतीश यादव ‘सोनू’, आदर्श  प्रताप सिंह, सुजीत यादव, आशिफ इश्तियाक, अंकित यादव, कुलेन्द्र सिंह यादव, सुरेष यादव, विजय यादव, पंकज रावत, अजय प्रताप यादव ‘बिन्नू’, दिलीप चन्द्र यादव, चन्द्रशेखर यादव, विदेश पाल यादव, पार्षद शिवकुमार टाइगर, रमेश रावत ‘काकू’, किशन दादा, बीना रावत, शशिलेन्द्र यादव, मनीष यादव, सगीर अहमद, श्रवण यादव एडवोकेट, रामप्रकाश यादव, सुशील यादव, विमल सेठ, सतीश यादव, सालिम काकोरी, मतीन सिद्दीकी, हरून अजीज, एडवोकेट रईस अहमद, खुर्शीद, संजय कनौजिया, नवीन यादव ‘गब्बर’, संतोष यादव, फारूख प्रधार, राजू रावत, रमसमुझ रावत, ललिता राजपूत, सूर्यकान्त यादव, ठाकुर मनोज सिंह, राममिलन यादव, शौकत अली, जितेन्द्र यादव ‘गुड्डू’, शिवम यादव ‘गोलू’, मनोज सिंह चौहान, रमअवतार धीमान, बीना रावत, ठाकुर अमित सिंह, मनोज कुमार यादव, अमित सिंह चौहान, राजेश यादव, शमीम अहमद, प्रदीप यादव, वसिउद्दीन अंसारी, शयान अख्तर अल्वी, जिशान वली, विनोद शुक्ला, रामगोपाल लोधी, त्रिभुवन यादव, गोविन्द यादव, अच्छे लाल यादव, अजय यादव, नेकराम रावत, अजय पाल यादव, के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *