नगराम पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 June, 2022 22:14
- 2183

PPN NEWS
नगराम पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल
संवाददाता सुनील मणि
नगराम क्षेत्र में मोबाइल की हो रही ताबड़तोड़ चोरियों का खुलासा करते हुए नगराम पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया ।
राम बक्स खेड़ा मजरा समेसी निवासी मुकेश पुत्र श्यामलाल उम्र करीब 23 वर्ष काफी दिनों से मोबाइल की चोरियां करता था। पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक देवी खेड़ा के पास चोरी के मोबाइल बिक्री कर रहा है । नगराम पुलिस ने पहुंचकर उसकी तलाशी ली जिसके पास तीन मोबाइल प्राप्त हुए।
एक मोबाइल आशीष कुमार यादव का था और दूसरा नीरज का दोनों मोबाइलों के चोरी की सूचना थाने में दर्ज थी । नगराम पुलिस ने गिरफ्तार कर युवक को जेल भेजा गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी शमीम खान उपनिरीक्षक देव करण सिंह उपनिरीक्षक सीताराम, कांस्टेबल अमित कुमार कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे ,थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया अगर आपको कहीं पर संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसकी सूचना सीयूजी नंबर 9454 40 3866 पर दें संदिग्ध व्यक्ति हो सकता है चोर हो पुलिस का सहयोग करें जनता के सहयोग से ही अपराधी और अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।
Comments