नगर पंचायत नगराम के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को समाज सेवक संदीप शुक्ला नीलू भैया ने किया सम्मानित,
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 July, 2022 21:12
- 1283

PPN NEWS
लखनऊ।
नगर पंचायत नगराम के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को समाज सेवक संदीप शुक्ला नीलू भैया ने किया सम्मानित
संवाददाता सुनील मणि
आज नगराम में मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर उनके द्वारा अर्जित किए गए अंकों के लिए सम्मानित किया गया।
एक तरह का विशेष सम्मान उन विद्यार्थियों को दिया गया जिन्होंने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में बेहतरीन प्रदर्शन कर नगराम का नाम रोशन किया।
ऐसे में नगराम की जनता इन विद्यार्थियों द्वारा बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन अंक अर्जित किए जाने के कारण गर्व की अनुभूति कर रही है । ज्ञात हो हंसराज इंटर कॉलेज की छात्रा श्रेया गुप्ता पुत्री श्री केशन गुप्ता ने 89.16% अंक अर्जित किए इसके अलावा नगराम की ही नित्या जायसवाल पुत्री श्री नरेंद्र जयसवाल ने 83 %अंक अर्जित कर नगराम का नाम रोशन किया
इस सम्मान समारोह के अवसर पर श्री बीजक प्रकाश भाजपा पदाधिकारी श्री श्री सुनील मणि पत्रकार श्री दिनेश सैनी एडवोकेट अंकुर वर्मा आचार्य सचिन तिवारी आदि मौजूद रहे।
इस सम्मान की वजह से इन विद्यार्थियों के परिवार में उत्साह की लहर है एवं भविष्य में नगराम एवं अपने माता पिता का नाम रोशन करने की ललक है।
समाज सेवक संदीप शुक्ला नीलू भैया ने बताया इस नगराम में प्रतिभा की कमी नहीं है ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन देकर इनके जीवन को सफल बनाया जा सकता है ।
Comments