नगरपंचायत कार्यालय में तीसरे दिन भी सभासदों का लगा रहा ताला। दर्जनों फरियादी लौटे वापस
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 February, 2024 16:23
- 747

PPN NEWS
चितबड़ागाँव, बलिया।
Report, Sanjay Rai
नगरपंचायत कार्यालय में बुधवार तीसरे दिन भी सभासदों का ताला लगा रहा। दर्जनों फरियादी वापस लौटे।
अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि जब मंगलवार ताला बंद मिला तो हम भी वापस आ गए तथा अपने उच्च अधिकारियों को लिखित अवगत करा दिया हूँ कि मुझे सभासदों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है।
नगरपंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह का कहना है कि अधिशासी अधिकारी एक पखवाड़े से आफिस नहीं बैठ रहे हैं जिसके निदान के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखकर सुचित कर दिया हूँ।
जानकारी के अनुसार नगरपंचायत के दर्जनों सभासद शिवमंगल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार द्वारा किए गए करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप सिद्ध होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित होकर सोमवार कार्यालय का ताला बंद करके धरने पर बैठ गए। इस दौरान दर्जनों नगरपंचायत के लोग अपने जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र नाम खारिज दाखिल आदि कराने के लिए आए और वापस लौट गए।
अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि सभासद गण द्वारा जो घोटाले का आरोप मेरे ऊपर लगाया गया है उसकी जांच या कार्यवाई जो होनी है उसे शालिनता के साथ हम लोगों को देखना चाहिए न कि कार्यालय का ताला जड़ कर सरकारी कार्य में बाधा डालना चाहिए। वैसे आज हमने अधिकारी सी आर ओ महोदय को अवगत करा दिया हूँ। मौके पर शांति व्यवस्था रखने के लिए स्थानीय पुलिस भी पुरे दिन मौजूद रहीं।
Comments