नगर निगम के संबंधित अधिकारीगण सुबह 6 बजे से करेंगे फील्ड में भ्रमण , लेंगे साफ-सफाई का जायजा -मंडलायुक्त
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 September, 2023 16:26
- 1201

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ 21सितम्बर2023
रिपोर्ट सुरेंद्र शुक्ला
नगर निगम के संबंधित अधिकारीगण सुबह 6 बजे से करेंगे फील्ड में भ्रमण , लेंगे साफ-सफाई का जायजा -मंडलायुक्त
- सड़को पर नये उपकरण व मशीने दिखे, जर्जर व जंग लगे सफाई उपकरण सड़कों पर ना दिखे नहीं तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी-मंडलायुक्त
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर की साफसफाई व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नगर की साफ-सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रात: 5:00 से सुबह 9 बजे तक शहर की साफ सफाई हो जानी चाहिए। संबंधित अधिकारीगण प्रतिदिन प्रातः6 बजे से फील्ड में भ्रमण शील रहते हुए साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेना सुनिश्चित करेंगे।
मंडलायुक्त ने उपकरणों के क्रय विक्रय की जोन वाइज समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि फील्ड में नये उपकरण मशीने दिखे, जर्जर व जंग लगे उपकरण सड़कों पर ना दिखे नहीं तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम के सभी सफाई कर्मी यूनिफॉर्म में दिखना चाहिए साथ ही जिस किसी जोन में हत्थू ठेले, विन्स आदि उपकरण इधर-उधर पड़े मिलने पर संबंधित जोन के जोनल अधिकारियों को सस्पेंड किया जायेगा।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कहा कि टेंडर या रिटेंडर कार्य मे आवश्यक रूप से विलंब होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जल भराव के बाद नाले-नालियों में जो शिल्ट एकत्रित हो जाता है उसकी साफ सफाई युद्धस्तर पर कराया जाए। उन्होंने कहा कि रूटीन कार्य नियमित रूप से होता पाया जाए उन कार्यो में आवश्यक रूप से किसी प्रकार विलंब होने की शिकायत ना मिले।
Comments