पार्षद और समाजसेवियों ने मिलकर खाद्य सामग्री नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी को सौंपा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 April, 2020 15:34
- 2867

Prakash Prabhaw News
लखनऊ, इंदिरा नगर।
पार्षद और समाजसेवियों ने मिलकर खाद्य सामग्री नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी को सौंपा
नगर निगम जोन 7 कम्युनिटी किचन को पार्षद वीरेंद्र कुमार वीरू भाई और उनके सिंधी समाज लखनऊ द्वारा खाद्य सामग्री प्रदान किया नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी को सौंपा।
कोराना वायरस महामारी चलते दिहाड़ी मजदूरों रिक्शा चालक निचले वर्ग में काम करने वाले बेरोजगारी के चलते नगर निगम के नेतृत्व में कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है।
इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है इस कुशल कार्य को देखकर सिंधी समाज के मन में राष्ट्रहित भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं राजनाथ सिंह एवं नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, लखनऊ महापौर संयुक्त भाटिया के आवाहन पर ना कोई भूखा रहे ना कोई भूखा सोए अभियान के तहत लखनऊ सिंधी समाज आपके कुशल कम्युनिटी किचन में 11 कुंटल आटा 11 कुंटल चावल 11 कुंटल आलू और रिफाइंड तेल सिंधी समाज राष्ट्रहित में समर्पित किया और एक संदेश दिया कि लोग इससे जागरूक होंगे विरेंद्र कुमार जो कि लगातार लॉकडाऊन वाले दिन से ही लोगों के लिए खाना और चाय गरीबों के लिए राशन उपलब्ध करा रहे हैं । इसी को देखते हुए उन्हीं के समाज से जुड़े हुए लोगों ने भी जागरूक होकर यह कदम उठाया है ।
कम्युनिटी किचन नगर निगम जो कि गरीबों और जो दिहाड़ी मजदूर हैं उनके लिए लगातार खाने का प्रबंध कर रही है ताकि कोई भूखा ना रह सके।
रिपोर्ट, समीर नकवी
Comments