निगोहा बैंक ऑफ बड़ौदा में कराया गया सैनिटाइजर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 August, 2020 23:52
- 2041

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
निगोहा बैंक ऑफ बड़ौदा में कराया गया सैनिटाइजर
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज
राजधानी लखनऊ देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए और लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों के साथ बैंक कर्मचारी भी काम में लगे हुए हैं और लगातार लोगों तक सेवा पहुंचा रहे हैंं। ऐसे में उन्हें कई लोगों के संपर्क में आना पड़ रहा है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
दरअसल निगोहाँ के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के कर्मचारियों ने,देश भर में बढ़ रही वैश्विक महामारी कोरोना वायस को देखते हुए,प्रतिदिन शाखा में आने वाले लोगो की जान की परवाह करते हुए लोगो की सुरक्षा हेतु लगातार बैंक मे दवा व सेनाट्राइजर का छिड़काव कराया जाता है, ताकि हम सब मिल कर के कोरोना वायरस को हरा सके, बैंक शाखा के कुल पाँच कर्मचारियो के जागरूकता से सैकड़ो बैंक ग्राहको की जिंदगी है, सुरक्षित, इस पहल को जारी रखने वाले कर्मचारी, बैंक मैनेजर अनुषा श्रीवास्तव ज्वाइन मैनेजर अमित यादव,कैशियर रजत पाण्डेय,बीसी मतलूब खान,बीसी हरिनाथ मिश्रा है, शामिल, बीसी मतलूम खान ने बताया कि, इस वायरस से निपटने के लिए,हम सबको एक होना पड़ेगा जागरूक,व इस पहल को जारी रखेंगे तब तक,जब तक कि इस वायरस का पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता है।
Comments