डॉ. हरीराम ने मुंह के अंदर ही सर्जरी कर निकाल दिया सिर के बराबर का टयूमर
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 October, 2021 18:03
- 2433

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
मुंह के अंदर ही सर्जरी कर निकाल दिया सिर के बराबर का टयूमर
लखनऊ। हमेशा की तरह एक बार फिर राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जार्ज चिकित्सा विष्वविद्यालय अनोखी सर्जरी को अंजाम देते हुए एक बच्चे के सिर के बराबर का टयूमर मुंह के अंदर से निकाल दिया।
डेंटल एंड मैक्सीफेशियोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरीराम के नेतृत्व में उनकी टीम ने यह काम कर दिखाया है।
हमीरपुर की रहने वाली शोभा देवी उम्र 43 वर्ष के जबड़े में टयूमर हो गया था। डॉ. हरीराम ने बताया कि की महिला को 4 वर्षों से उसके उपरी तथा निचले जबड़े में एक बच्चे के सिर के बराबर टयूमर था। उसकी हालत को देखते हुए सर्जरी के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।
महिला को केजीएमयू में तत्काल भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। डॉ. हरी राम ने बताया कि देर तक चले इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि महिला के जबड़े की सर्जरी बाहर से न कर भीतर से की गई जिससे महिला के चेहरे पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं हो सका।
उन्होंने बताया कि महिला का ऑपरेशन सफ़ल रहा और अब वह एक सामान्य जिंदगी जी सकतीं हैं और सामान्य भोजन कर सकतीं हैं।
डॉ. हरीराम ने बताया कि ऑपरेशन के बाद कुछ दिन तक महिला को सावधानी बरतनी होगी लेकिन इसके बाद सब कुछ सामान्य की तरह ही चलेगा।
टयूमर के ऑपरेशन करने के लिए डॉ. हरीराम के साथ डॉ. संतोष (एसआर), शिवानी शर्मा और डॉ.ऋचा (जेआर) रहीं जबकि एनेस्थिसिया के लिए डॉ. शेफ़ाली गौतम और उनकी टीम ने सहयोग किया।
Comments