शादी से लौट रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, ट्रक और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर में चालक व मासूम की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 November, 2025 10:00
- 34

काकोरी: शादी से लौट रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, ट्रक और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर में चालक व मासूम की मौत
शादी की खुशियां मातम में बदलीं, मोहन रोड पर हुए हादसे में इकलौते बेटे और रिश्तेदार की गई जान।
काकोरी लखनऊ। काकोरी के मोहन रोड पर इब्राहिम गंज के पास रविवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा सड़क किनारे जाकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा चालक और उसमें सवार एक 6 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक और मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुबग्गा के जमाल नगर निवासी दीपू राठौर शनिवार को अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए उन्नाव के महाराजपुर स्थित नेवलगंज गए थे। वे अपने रिश्तेदार सनी राठौर के ई-रिक्शा से वहां गए थे। रविवार दोपहर जब वे वापस लौट रहे थे, तभी मोहन रोड के इब्राहिम गंज के पास यह हादसा हो गया।
ट्रक ने ई-रिक्शा को साइड से टक्कर मारी, जिससे रिक्शा पलट गया और उसमें सवार दीपू, उनकी पत्नी गुड़िया, बेटी जानवी, मानवी और बेटा वासु ई-रिक्शा के नीचे दब गए। हादसे में ई-रिक्शा चालक सनी राठौर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ई-रिक्शा के नीचे दबने से 6 वर्षीय मासूम वासु और उसकी बहनों को गंभीर चोटें आईं।
इलाज के दौरान मलिहाबाद के केवल हार निवासी ई-रिक्शा चालक सनी और दीपू के 6 वर्षीय बेटे वासु की मौत हो गई। वहीं घायल पत्नी गुड़िया और बेटियों जानवी व मानवी का इलाज अभी चल रहा है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। काकोरी इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक मनवीर सिंह से पूछताछ की जा रही है।
Comments