लॉक डाउन में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की पुलिस अकैडमी में 125 सब इंस्पेक्टर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 April, 2020 15:37
- 3892

Prakash Prabhaw News
मुरादाबाद।
लॉक डाउन में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की पुलिस अकैडमी में 125 सब इंस्पेक्टर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई
लॉक डाउन में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की पुलिस अकैडमी में 125 सब इंस्पेक्टर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, मुरादाबाद पुलिस अकैडमी में ADG राजीव कृष्ण ने सभी शपथ लेने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई देकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने फ़र्ज़ को अंजाम देने की बात कही।
मुरादाबाद की भीमराव अंबेडकर पुलिस अकैडमी में आज वर्ष 2019 बैच के 125 सब इंस्पेक्टरों को शपथ दिलाई गई, शपथ के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ख्याल रखा गया। चाहे शपथ लेने वाले 125 सब इंस्पेक्टर हो या फिर दर्शक दीर्घा में बैठे पुलिस अधिकारी, सबने ही सोशल डिस्टेंस के नियमों पूरा पालन किया।
एडीजी राजीव कृष्ण ने सभी पुलिसकर्मियों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने फर्ज को अंजाम देने की बात समझाते हुए सभी को बधाई दी, इस दौरान ट्रेनिंग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सब इंस्पेक्टरों को सम्मानित भी किया गया, इसके साथ ही कोरोना वायरस को लेकर चल रही लड़ाई में ये सहोयग करें।
लॉक डाउन के दौरान इन सभी 125 सब इंस्पेक्टर को अलग-अलग जनपद के थानों में तैनाती दी जाएगी।
रिपोर्ट। आलम वारसी , मुरादाबाद
Comments