रविवार शाम तेज आंधी पानी से - मोहनलालगंज सहित दर्जनों गांवों मे टूटे बिजली के पोल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 May, 2020 20:43
- 1643

Prakash prabhaw news
रविवार शाम तेज आंधी पानी से - मोहनलालगंज सहित दर्जनों गांवों मे टूटे बिजली के पोल
मोहनलालगंज /निगोहा।
शशांक मिश्रा
रविवार शाम तेज आई आंधी पानी से निगोहा मोहनलालगंज इलाके जगह-जगह करीब 38 बिजली के पोल टूट कर गिर गए इसके साथ दो दर्जन से अधिक गांवो में बिजली के तार किसी पर पेड़ गिर गया तो कहि पोल गिरे जिसके चलते तार भी टूटकर गिर गए।जिसकी मरम्मत के लिये रविवार देर रात से बिजली कर्मचारियों की की एक दर्जन टीमें मरम्मत कार्य मे लगी हुई है।
मोहनलालगंज एसडीओ विधुत संजय त्रिवेदी ने बताया कि निगोहा-मोहनलालगंज नए पुराने सब स्टेशन के आने वाले गांव जिसमे शेरपुर लवल ,निगोहा पुरहिया, गनेशी खेडा, कनकहा,बीर सिह पुर ,फत्तेखडा, सहित 28 गांवो में 38 बिजली के पोल तेज आंधी आने के बाद टूट कर गिर गए वही तीन दर्जन गांवों में जगज जगह हाईटेंशन लाइन और एलटी लाइनों के तार भी टूट गए थे।जिनकी मरम्मत और तार बदलने के लिये रविवार रात से जेई राजेश और आशुतोष एक दर्जन से अधिक टीमो के साथ सोमवार दिन भर भी लगे रहे।मोहनलालगंज-निगोहा कस्बो की बिजली रविवार रात शुरू हो कुछ जगहों की बिजली सोमवार सुबह शुरू हो गई और सोमवार देर रात तक बाकी जगहो की बिजली बहाल करा दी जायेगी।
Comments