मोहनलालगंज बार एसोसिएशन ने अमित शाह की अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में किया प्रदर्शन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 December, 2024 12:46
- 153

मोहनलालगंज बार एसोसिएशन ने अमित शाह की अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में किया प्रदर्शन
मोहनलालगंज। संवाददाता
176 विधानसभा मोहनलालगंज के बार एसोसिएशन मोहनलालगंज द्वारा 18 दिसंबर 2024 को लोकसभा सदन में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दलितों पिछड़ों व वंचितों के मसीहा और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।
सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में मांग की कि गृहमंत्री अमित शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक एवं पूर्व महा मंत्री बार एसोसिएशन मोहनलालगंज अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, महामंत्री रामलखन यादव, पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव, केपी सिंह, उपाध्यक्ष जय बिंद चौधरी, रविशंकर रावत, राज बहादुर रावत, मुन्ना लाल यादव, मनोज यादव, आशीष यादव, संजय रावत, विपिन पाल, सुनील लोधी, अजय यादव, अखिलेश गौतम, पवन रावत, सतीश रावत, अरविन्द यादव, गुंजन यादव, ब्रजेश जयसवाल, संजय रावत, अशोक रावत, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण शामिल रहे।
Comments