मिशन शक्ति के तहत महिलाओ को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत  महिलाओ को किया गया जागरूक

प्रकाश प्रभाव न्यूज 


कौशाम्बी 09/11/2024


रिपोर्ट मुकेश कुमार 


कौशाम्बी मिशन शक्ति अभियान अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक  बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व महिला बीट उपनिरीक्षक/आरक्षियों द्वारा चौराहों/बस स्टैण्ड/टैक्सी स्टैण्ड/जिला अस्पताल/गांव व कस्बा में भ्रमण कर/चौपाल लगाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस क्रम में थाना मंझनपुर, थाना मोहब्बतपुर पइन्सा, थाना पिपरी, थाना पश्चिम शरीरा, थाना चरवा, थाना कौशाम्बी, थाना महेवाघाट, थाना कडाधाम  व महिला थाना की पुलिस टीमों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए/चौपाल लगाकर कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों/महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया।  तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर सूचना देने के लिए जागरूक किया गया ।


महिलाओं एवं बच्चियों को पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे- (1) 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5)108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, (7) 181 वन स्टाप सेन्टर, तथा (8) 112 पुलिस आपात कालीन सेवा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं (1) मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (2) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (3) निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना (4) राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना (5) आयुष्मान योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *