तालाब में मिला लापता युवती का शव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 December, 2025 15:06
- 40

तालाब में मिला लापता युवती का शव
परिजनों ने जताया मिर्गी का दौरा पड़ने से डूबने की आशंका, पुलिस जांच जारी।
काकोरी लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा में कल शाम से लापता एक 26 वर्षीय युवती का शव आज सुबह बरामद हुआ। रेनू पुत्री लक्ष्मन रावत नामक यह युवती कल शाम लगभग 6 बजे से लापता थी, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी।
बृहस्पतिवार की सुबह 6:30 बजे, युवती का शव घर के पीछे स्थित तालाब में पाया गया। परिजनों के अनुसार, रेनू बचपन से ही मिर्गी के दौरे से पीड़ित थी और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वह अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि शांति व्यवस्था सामान्य है और विधिक कार्रवाई जारी है। मामले की जांच की जा रही है।
Comments