मदरसा दारुल गरीब नवाज में मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश पर निकाला गया जुलूस
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 September, 2025 20:55
- 72

PPN NEWS
रिपोर्ट, सरवरे आलम
सुल्तानपुर घोष। शुक्रवार को प्रेमनगर कस्बे स्थित मदरसा दारुल गरीब नवाज के प्रबंधक मौलाना हुसैन अहमद की अगुवई में मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश (मिलाद-उन-नबी) के मुबारक मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही धूमधाम के साथ निकाला गया। इस जुलूस में मदरसा के बच्चों के साथ-साथ आस-पास के इलाके के लोग भी शामिल हुए।
जुलूस सुबह मदरसा परिसर से शुरू हुआ और प्रेमनगर कस्बे के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुज़रा। जुलूस में शरीक लोग नबी (सल्ल.) की शान में नातें पढ़ते और धार्मिक नारे जैसे पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल-या रसूल, सरकार की आमद मरहबा, हमारे नबी की क्या पहचान बच्चा-बच्चा है कुर्बान नारे लगाते चल रहे थे। कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय की एकता और भाईचारे का संदेश स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
मौलाना हुसैन अहमद ने जुलूस के दौरान कहा कि, "हमारे पैगंबर मोहम्मद (सल्ल.) की तालीम और उनके जीवन से हमें सच्चाई, प्रेम, और इंसानियत का पाठ मिलता है।
आज का यह दिन हमारे लिए केवल जश्न का नहीं, बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने का दिन है।" जुलूस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
Comments