जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सभी प्रेक्षको व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सभी प्रेक्षको व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर 

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में सभी प्रेक्षको व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक


शाहजहाँपुर। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अशुतोष प्रधान एवं आर0 हरिहरन व्यय प्रेक्षक तथा सी0 कामराज प्रेक्षक शाहजहाँपुर व ददरौल विधानसभा, मीनाक्षी सिंह, एस0 गणेश, पी0पी0 मजूमदार व उमाकान्त त्रिपाठी के द्वारा जनपद में शांती पूर्वक मतदान को सम्पन्न कराने के लिये वैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें चुनाव सम्बन्धित सभी नोडल अधिकारियों ने प्रेक्षकांे को चुनाव सम्बन्धित अपनी तैयारियों का पूर्ण ब्योरा कम्प्यूटर डिस्प्ले पर प्रेजेन्टेशन के द्वारा प्रस्तुत किया।


सर्वप्रथम चुनाव कार्मिकों से सम्बन्धित नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह ने प्रस्तुत किया। जिसमें 10  प्रतिशत रिजर्व मतदान कर्मी व पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर, माइक्रो ऑवजर्वर व पोलिंग पार्टीयों सम्बन्धी बिन्दुओं को रखा गया। ए0आर0टी0ओ0 द्वारा रूट चार्ट तथा सभी अधिकृत वाहनो का विवरण देते हुये बताया कि 628 बसो की व्यवस्था है तथा सभी वाहन जी0पी0एस0 तकनीकि से युक्त है, उन्होने बताया कि वाहनो की कोई समस्या नही है।


पुलिस अधीक्षक एस0आनन्द ने बताया कि चुनाव की दृष्टि से जनपद को 250 सेक्टर्स में बांटा गया है तथा उन्होने सुरक्षा सम्बन्धी सभी बिन्दुओं को प्रस्तुत किया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 21828 प्रीकॉशन डोज लगाये जा चुके है तथा बूथ पर कुल मतदाताओं का 10 प्रतिशत मास्क, पॉलीथिन ग्लब्स, सभी सेक्टर मजिस्टेªट को दो पी0पी0 किट तथा इस सबके डिस्पोजल के लिये उचित व्यवस्था का प्रबन्ध किया गया है। जनपद में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता तथा दिव्यांग मतदाता व कोविड प्रभावित मतदाताओं की भी प्रेक्षकों ने जानकारी ली।उन्होने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिये 538 व्हील चेयर उपलब्ध है।



चुनाव आचार साहिंता उल्लंघन के जनपद मे अब तक आये मामलों व उनके निस्तारण का भी पर्यवेक्षण किया। तथा सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कहीं भी चुनाव आचार सहितां का उल्लंघन का मामला या प्रत्याशियों द्वारा व्यय सम्बन्धित हिसाब या किसी भी मतदाता को प्रभावित करने इत्यादि के मामलो में वह कोई लापरवाही न बरते।


कलेक्ट्रेट परिसर में चुनाव के लिये बने डी0सी0सी0 की स्थिति के बारे में जानकारी ली मौजूद नोडल अधिकारी ने बताया कि सी0 विजिल पर प्राप्त कुल 25 शिकायतों का निस्तारण ससमय किया जा चुका है।


पोस्टल वैलेट मतदाताओं के लिये बने फैसिलिटेशन सेन्टर की भी विधानसभा बार जानकारी ली और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जनपद में चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप ही चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न कराये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *