ग़ाज़ियाबाद पत्रकार हत्या मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके क्या कहा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 July, 2020 11:56
- 2850

prakash prabhaw news
लखनऊ :-
ग़ाज़ियाबाद पत्रकार हत्या मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके क्या कहा
ग़ाज़ियाबाद पत्रकार हत्या मामले को उत्तर प्रदेश के सीएम ने संज्ञान में लेते हुए परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता, पत्नी को नौकरी तथा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का आदेश दिया है। वही बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मामलो को गंभीरता से लेते हुए एक ट्वीट जारी करके कहा है कि :
बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट. अभी हाल ही में, यू.पी के जंगलराज में, गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध में, पत्रकार श्री विक्रम जोशी को गोली मारकर बुरी तरह से घायल किया गया, जिनकी आज मृत्यु हो जाने पर दुःखी परिवार के प्रति बी.एस.पी की गहरी संवेदनायें।
साथ ही, बी.एस.पी. की यह भी माँग है कि यू.पी सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को आज जो कुछ भी मदद करने की बात कही गई है तो उसे सरकार समय से भी दे और इसके लिए पीड़ित परिवार को अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़े तो यह बेहतर होगा।
Comments