मैराथन दौड़ के माध्यम से दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट के द्वारा लोगों को दिया गया शांति और सद्भावना का संदेश
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 November, 2025 08:03
- 36

मैराथन दौड़ के माध्यम से दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट के द्वारा लोगों को शांति और सद्भावना का संदेश।
दिनांक 5 नवंबर 2025 को दि लखनऊ पब्लिक कॉलिजिएट की जॉपलिंग रोड शाखा में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में विभाजित थी।
अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15, ओपन गर्ल्स एवं ओपन बॉयज।
इसके अतिरिक्त छात्रों के अभिभावकों एवं पारिवारिक जनों ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़- चढ़कर कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता का प्रारंभ प्रधानाचार्य श्री राजीव गुप्ता जी एवं संयुक्त निर्देशिका मैंम फारेहा खान द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
मैराथन दौड़ की सफलता से आयोजक, प्रतिभागी एवं सभी अभिभावक बहुत उत्साहितथे।
अंत में विजयी प्रतिभागियों को संयुक्त निदेशिक मैंम फरिया खान जी एवं प्रधानाचार्य श्री राजीव गुप्ता जीने पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए हार्दिक बधाई दी।
प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता जी ने बताया इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में शांति सहयोग एवं एकता की भावना के साथ-साथ उनमें खेल के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं।
170 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया रूबी हाउस ने। 156 अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है 1 अंबर हाउस ने एवं 119 अंक लेकर तृतीय स्थान सफायर हाउस ने प्राप्त किया है।
Comments