लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट के वार्षिक मैराथन में बच्चों के साथ परिवार के सदस्यों ने लगाई दौड़

लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट के वार्षिक मैराथन में बच्चों के साथ परिवार के सदस्यों ने लगाई दौड़

PPN NEWS

लखनऊ।

रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला

दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट शारदा नगर ने 2 अप्रैल 2022 को 35वीं वार्षिक मैराथन का आयोजन किया गया। 400 छात्रों, पूर्व छात्रों, उनके परिवार के सदस्यों एवम वरिष्ठ नागरिकों ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ इस मैराथन में भाग लिया ।

पुरुषों और बालक प्रतियोगियों ने 5 किलोमीटर तथा छात्राओं ने 3 किलोमीटर की दौड़ लगाई ।

दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट के संयुक्त निदेशक एवम प्रधानाचार्य डॉ जावेद आलम खान ने सुबह 5:15 बजे झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया । सभी प्रतियोगी पूरे जोश के साथ दौड़े । उपस्थित अभिभावकों और दर्शकों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ।


इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। 


अंडर 7 ईयर बॉयज

प्रथम : अखंड प्रताप वर्मा 

द्वितीय रू कुलवीर सिंह


अंडर 7 ईयर गर्ल्स

प्रथम : आराध्या मिश्रा

द्वितीय: लावण्या सोनी


अंडर 9 ईयर बॉयज

प्रथम : आराध्या पटेल

द्वितीय : विहान चड्ढा

तृतीय:  अभिजीत कुमार


अंडर 9 ईयर गर्ल्स

प्रथम:  आराध्या सिंह

द्वितीय : श्रेया सिंह

तृतीय:  नव्या यादव


अंडर 11 ईयर बॉयज

प्रथम : व्योमकर्ष

द्वितीय : राघव त्रिपाठी

तृतीय: अनिरुद्ध शर्मा


अंडर 11 ईयर गर्ल्स

प्रथम: रचना श्रीवास्तव

द्वितीय: शांभवी सिंह

तृतीय: तन्वी


अंडर 13 ईयर बॉयज

प्रथम : वैभव कुमार

द्वितीय : मोहम्मद अयान

तृतीय: कुश सिंह रघुवंशी

अंडर 13 ईयर गर्ल्स

प्रथम : जोया

द्वितीय:  देवांशी 

तृतीय: रिजा फरहीन


अंडर 15 ईयर बॉयज

प्रथम: सचिन यादव

द्वितीय: आशुतोष सिंह

तृतीय: अंशुल सिंह


अंडर 15 ईयर गर्ल्स

प्रथम: अनुष्का सिंह

द्वितीय: तरन्नुम बानो 

तृतीय: हरलीन


ओपन ग्रुप बॉयज

प्रथम : उत्कर्ष सिंह

द्वितीय : अंकित चतुर्वेदी

तृतीय: मोहम्मद नासिर


ओपन ग्रुप गर्ल्स

प्रथम: प्रेरणा चंद्रा

द्वितीय : नाबा मेराज

तृतीय: आर्ची गर्ग


परिवार के सदस्य : पुरुष:-

प्रथम : शिवम रावत

द्वितीय : आदित्य कुमार

तृतीय: हरमीत सिंह


परिवार के सदस्य : महिला:-

प्रथम: शुभी वर्मा

द्वितीय: अनन्या वर्मा

तृतीय:  श्रेया आर्या


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *