सपा कार्यकर्ताओं ने मनीष गुप्ता को दी श्रद्धांजली , की न्याय दिलाने की अपील
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 September, 2021 20:38
- 1321

PPN NEWS
प्रयागराज
रिपोर्ट, ज़मन अब्बास
सुभाष चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने मनीष गुप्ता को श्रद्धांजली देते हुए उनको न्याय दिलाने की अपील की साथ ही कानून व्यवस्था के खिलाफ नारे लगाए
क्या था पूरा मामला, गुरुग्राम से दो दोस्तों के साथ घूमने आए कानपुर के रियल इस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता (36) की सोमवार देर रात पुलिस की पिटाई से मौत हो गई थी।
आरोप है कि जांच का विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की थी। हालत खराब होने के बाद पुलिस मनीष को लेकर एक निजी अस्पताल गई थी, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया था।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज एंबुलेंस से अकेले ही भेज दिया था, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। देर रात ही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मंगलवार पूरे दिन और देर रात तक काफी किंतु-परंतु के बाद पुलिस ने मामले में रामगढ़ताल थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
इस मामले में निलंबित इंस्पेक्टर जगतनारायण सिंह, चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा और विजय यादव को नामजद किया गया है। वहीं, इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है।
Comments