मनरेगा में धांधली करने वाले पंचायतमित्र की बर्खास्तगी की मांग, भाकियू ने दिया ज्ञापन
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 1 June, 2020 14:10
 - 2936
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
हरदोई। 
मनरेगा में धांधली करने वाले पंचायतमित्र की बर्खास्तगी की मांग, भाकियू ने दिया ज्ञापन
मनरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में पिहानी ब्लाक के बड़ा बिजगवां ग्राम पंचायत में श्रमिकों के हक़ को मार कर अपात्रों को फर्जी श्रमिक दिखाकर सरकारी धन हड़पने पर कार्यवाही की मांग की गई है।
भारतीय किसान यूनियन अरा. लोकतांत्रिक के ब्लाक अध्यक्ष  सत्यवीर सिंह व शाहाबाद तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बड़ा बिजगवां के पंचायतमित्र हर्षराज सिंह राहुल ने मनरेगा में जमकर फर्जीवाड़ा किया है। उसने अपने सगे भाई सर्वेश राजनसिंह, भाभी अंजू सिंह, चचेरे भाई व मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष आंनद शेखर सिंह, व जेल के कैदी करनपाल सिंह समेत दर्जनों पारिवारिक लोगों के जॉब कार्ड बनाकर उस पर फर्जी कार्य दर्शाकर सरकारी धन हड़प लिया है। जबकि गांव के गरीब मजदूरों को मनरेगा में काम ही नही दिया गया। 
इस तरहं मनरेगा में पंचायतमित्र ने जमकर धांधली की, इस फर्जीवाड़े की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर निलंबन व बर्खास्तगी की कार्यवाही किये जाने की मांग भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने की।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments