ममता चैरीटेबल ट्रस्ट बनी गरीब लाचार का सहारा राजीव मिश्रा बने सबकी आंखों का तारा
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 1 June, 2020 18:13
 - 2893
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ममता चैरीटेबल ट्रस्ट बनी गरीब लाचार का सहारा राजीव मिश्रा बने सबकी आंखों का तारा
61 दिन से लगातार लाकडाउन्न में गरीब मजदूर लाचार,जरूरतमन्दों का सहारा बनी ममता चैरीटेबल ट्रस्ट और इस महाअभियान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजीव मिश्रा महामारी के इस घोर संकट में जरूरत मन्दों के आखों के तारे बन गए है।
सर्वत्र यथा हिन्दू मुस्लिम सिक्ख, ईसाई, पंडित मौलवी, पेशेवर कलाकार,राहगीर रोजेदार, पुजारी सभी को उनकी जरूरत के अनुसार राशन मास्क सेनेटाइजर आदि की सहायता उपलब्ध कराई।चारो तरफ से प्रतिष्ठित, लोकप्रिय,संम्मानित और विद्वजनों की ओर से सराहना प्राप्त हो रही है
राजीव मिश्रा ने बताया कि लाकडाउन्न 4.0 कल समाप्त हो गया अब देश अनलॉक की तरफ धीरे धीरे बढ़ रहा है और टस्ट की कार्यसमिति मंगलवार की शाम को अभियान को जारी रखने या बन्द करने पर समीक्षा बैठक कर निर्णय लेगी फिलहाल तबतक अभियान जारी है।
आज टोलफ्री ऑनलाइन सेवा में कृष्णा नगर, गोमतीनगर, आई आई एम रोड़, सीतापुर रोड, दुबग्गा, बालागंज, रकाबगंज, नाबाबपुरवा, सतरिख रोड आदि मोहल्लों में राशन उपलब्ध कराया गया। जबकि एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड़ दुर्गा पूजा पार्क में कैम्प लगाकर राशन और मास्क वितरित किया गया।
जिसमें अध्यक्ष आलमबाग जोन बाबी मैसी, सुनील श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव,प्रदीप आचार्य,प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस मैसी, महामंत्री श्रद्धानंद, अमरनाथ,रजनी वर्मा,एवं मीनू सक्सेना ने सहयोग किया। आज ऑनलाइन सहित कुल 850 परिवारों तक सहायता पहुचाई गयी।
संस्थापक ट्रस्टी एवं संरक्षक डॉ राजेश शुक्ल ने बताया कि संस्था कोरोना पर विजय प्राप्त करने केलिए जनजागरण,कोरोना योद्धा सम्मान ,मेडिकल कैम्प,परामर्श केंद्र,एवं अन्य सुलभ तरीको से अपने प्रयास अनवरत जरी रखेगी।आज के इस अभियान में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, विजय सिंह ,बंटी,अजय सिंह,आयुष मिश्रा,अभयराज एवं राजेश भारती ने अपना सहयोग दिया।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments