ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनउ ने कच्चा राशन और स्वास्थ्य किट देकर जरूरतमन्दों का हौसला बढ़ाया

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनउ ने कच्चा राशन और स्वास्थ्य किट देकर जरूरतमन्दों का हौसला बढ़ाया

prakash prabhaw news

लखनऊ 

ब्यूरो रिपोर्ट 

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनउ ने कच्चा राशन और स्वास्थ्य किट देकर जरूरतमन्दों का हौसला बढ़ाया

शुक्रवार को राशन वितरण अभियान के 58वे दिन ममता चैरिटेबल ट्रस्ट लखनउ ने दिहाड़ी मजदूरों,ठेला वेंडरों,पटरी दुकानदारों, निराश्रितों और प्रवासियों के 935 परिवारों को  खाद्यान वितरण के साथ कोरोना संरक्षण एवं जागरूकता के अंतर्गत स्वास्थ किट भी प्रदान किया तथा उनके उत्साह और मनोबल को ऊर्जावान बनाने केलिए पुष्पवर्षा कर जोरदार सम्मान किया।

चीफ ट्रस्टी एवं अभियान अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि यह हम किसी का उपकार नही कर रहे है बल्कि अपने धर्म का पालन कर रहे है, ये जरूरत वही लोग है जो लॉक डाउन  के पहले अपने पसीने के बल पर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, लॉक डाउन में आज लाचार है हमे उनके सम्मान की भी रक्षा करनी चाहिए।


जब तक हमारे मजदूर, असहाय, और छोटे दुकानदार भाई अपने काम पर नही लौट पा रहे है संस्था उनकी पीड़ा की भागीदार बनी रहेगी। आज आर्यनगर, मोतीनगर, आलमबाग के जरूरतमन्दों को सम्मान और दो गज की दूरी के साथ राशन एवं स्वास्थ्य किट वितरित कर उन पर पुष्पवर्षा की गई जिसमें मण्डल मंत्री अर्चना श्रीवास्तव, मानस बहारी, हिमांशु, सूर्यपाल सिंह रोहित सिंह उपस्थित रहे। 

टोलफ्री 9455877777 की आपात ऑनलाइन सेवा के माध्यम से भी बी ब्लॉक इंदिरा नगर, मानस विहार, पटेलनगर, चिनहट गोमती नगर, त्रिवेणी नगर मौसमबाग, आशियाना आदि के 360 जरूरतमन्दों तक सहायता पहुचाई गयी। ट्रस्टी एवं संरक्षक डॉ राजेश शुक्ला ने बताया कि  चयन, वितरण, संयोजन और यातायात व्यवस्था में एडवोकेट विपिन मिश्रा, एडवोकेट गौरव पांडे, नवीन मिश्रा, राकेश भारती, अभयराज कठेरिया, ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *