सऊदी हुकूमत मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद - मौलाना यासूब अब्बास
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 June, 2020 13:54
- 2378

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
रिपोर्ट , सर्वेश आबिदी
सऊदी हुकूमत मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद - मौलाना यासूब अब्बास
मौलाना यासूब अब्बास ने नाक्खास स्थित अवध पॉइंट पर जन्नतुल बकी की तामीर के लिए पांच लोगों में मातम कर एहतिजाज किया। कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते मिर्जा मौलाना यासूब अब्बास ने कल ऑनलाइन एहतिजाज करने का एलान किया था।
मौलाना हर साल जन्नतुल बकी के सिलसिले में शहीद स्मारक पर एहतिजाज करते थे। कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते वहां ना कर के अपने घर अवध पॉइंट के बाहर मातम किया। सोशल डिस्टेंस के साथ 40 लोगो ने हाथों में तख्तियां लेकर सऊदी हुकूमत मुर्दाबाद, शाह सुल्तान मुर्दाबाद, रासोले खुदा की बेटी के दुश्मन मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
मौलाना ने कहा सऊदी हुकूमत इस्लामिक देश नहीं बल्कि आतंकवादी देश है, वही मौलाना ने कहा और हम हुकूमत हिंदुस्तान से यह गुजारिश करते हैं कि सऊदी अरब पर दबाव बनाए ताकि वहां रसूल अल्लाह की बेटी की मज़ार तामीर हो सके।
Comments