नेक समस्याओं का समाधान केंद्र बना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 September, 2021 10:18
- 1289

नेक समस्याओं का समाधान केंद्र बना मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला
ब्यूरो शाहजहांपुर उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर । जनपद के लोगों को निरोग एवं स्वस्थ बनाने के लिए हर रविवार को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार की बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन सभी प्राथमिक / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया है l इस बार शनिवार को अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सभी ब्लाकों में गरीब कल्याण मेले में ही मुख्यमंत्री आरोग्य का आयोजन भी किया गया l इसी क्रम में जनपद के ब्लॉक बंडा में गरीब कल्याण मेले का शुभारम्भ विधायक चेतराम सिंह के द्वारा किया गया l
चेतराम सिंह विधायक पुवायां ने मेले में जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं को पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े हर पात्र व्यक्ति तक पहचाना हमारी जिम्मेदारी है l हर ब्लॉक प्रांगण में एक विशाल में मेले का आयोजन करने का उद्देश्य है हर गरीब असहाय व्यक्ति को एक ही स्थान पर अपनी जरूरत से सम्बंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना l
डॉ. मनोज कुमार मिश्रा चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा ने बताया कि गरीब कल्याण मेले में आरोग्य मेले का आयोजन करके जन समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई l मेले में गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व परीक्षण किया गया l बुखार वाले मरीजों का मलेरिया डेगूं , परीक्षण किया गया l सामान्य बीमारियों के मरीजों सहित वायरल ,बुखार ,खाँसी जुकाम ,खुजली आदि के लगभग 340 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरण की गई l
साथ ही डॉ. मिश्रा ने बताया कि यह मेला सभी ब्लॉकों में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर सभी विकास खंड कार्यालयों में आयोजित किया गया साथ ही मुख्यमंत्री रोग स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया l
मेले स्वास्थ्य विभाग में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित सभी कल्याण कारी योजनाओं का सघन प्रचार प्रसार किया गया , बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषण उन्मूलन की जानकारी दी गई साथ ही , कृषि विभाग , शिक्षा विभाग , राष्ट्रीय आजीविका मिशन सहित सभी विभागों ने अपने अपने स्टाल लगाकर अपने अपने विभाग से चल रही योजनाओं की जानकारी दी साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी शर्तों के विषय मे भी बताया गया l
मेले में योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रता की शर्तों , पोषण जागरूकता , कोरोना टीकाकरण , कृषि उपज पर लोगों का ध्यान केंद्रित रहा l
Comments