मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 January, 2022 22:34
- 619

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
शाहजहाँपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत यू0पी0एस0सी0/जे0ई0ई0/नीट/एन0डी0ए0/सी0डी0एस0 प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रतिभाशली तथा उत्साही विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारम्भ अपरान्ह 01ः00 बजे जी0एफ0 (पी0जी0) कालेज में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर यू0पी0एस0सी0 272, नीट 40, जे0ई0ई0 25, एन0डी0ए0/सी0डी0एस0 42, कुल 379 अभ्यर्थियों का इन्ट्रेस के माध्यम से प्रवेश हुआ है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु लगभग 250 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिलाधिकारी ने यू0पी0एस0सी0/जे0ई0ई0/नीट/एन0डी0ए0/सी0डी0एस0 की प्रतियोगी परीक्षाओं के उद्देश्य से उपस्थित अभ्यर्थियों को मनोवैज्ञानिक, ऊर्जावान एवं लक्ष्योन्मुखी सहित विषगत पहलुओं पर पूरी संवेदनशीलता व तनावमुक्त रहने के साथ तैयारी हेतु विस्तृत जाकारी प्रदान की। साथ ही अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु व्याख्यान किया गया, एवं मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दिनांक 07 जनवरी,2022 से जी0एफ0 कालेज शाहजहाँपुर में कक्ष संख्या 39 व 40 में विधिवत् कक्षाएं चालू की जायेगी।
उदय वीर सिंह शाहजहांपुर
Comments