मकर सक्रांति पर जगह जगह हुआ खिचड़ी का कार्यक्रम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 January, 2022 20:14
- 729

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदय वीर सिंह शाहजहांपुर
मकर सक्रांति पर जगह जगह हुआ खिचड़ी का कार्यक्रम
शाहजहाँपुर। मकर सक्रांति के त्यौहार पर जगह जगह खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन इसी कड़ी में आवास विकास कालोनी बरेली मोड़ सेठ विशन चंद्र मूर्ति चौराहे पर वसुंधरा इंक्लेव आवास विकास कल्याण समिति द्वारा खिचड़ी वितरण किया गया इस मौके पर प्रदेश सरकार ने मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पहुँचकर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में राजेश गिरी अभय सिंह सहित कालोनी के तमाम लोग रहे शामिल
रौज़ा अड्डा पर टेंट हाउस के समीप खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न तो वही कोयला कालोनी तुरतेश्वर नाथ मन्दिर पर भी भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में लोगो को सब्जी पूड़ी रेवड़ी का प्रसाद खिलाया गया इस मौके पर सुशील शुक्ला अखण्ड शुक्ला अजय कुमार उर्फ़ गोलू मल्लू तिर्वेदि छविनाथ कश्यप सहित दर्जनों लोग रहे मौजूद।
Comments