मजदूरों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 May, 2020 08:34
- 2626

prakash prabhaw news
लखनऊ
12/05/2020
मजदूरों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा
Report - Shadab Alam
राजधानी लखनऊ में उस वख्त हड़कंप मच गया जब लॉक डाउन के दौरान एक बड़ा हादशा होने से टला थाना मानकनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो कर पलट गया जो महारास्ट्र से सिद्धार्थनगर जा रहा था जिस में करीब एक दर्जन मजदूर सवार हो कर अपने निवास के लिए जा रहे थे पिकअप के पलटते ही उसमे सवार मजदूर रोड पर जा गिरे जिसे देख कर लोगो मे हड़कंप मच गया इससे बड़ी बात यह है कि इस हादशे मे किसी के भी चोटिल होने की सूचना नही है।
पिकउप में सवार युवक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर का रहने वाला है महराष्ट्र से सिध्दार्थनगर जा रहे है पढ़ाई करते है। 12 क्लास में पापा काम करते है।मॉडल क्लोजिंग का।लगभग 2 दर्जन लोग है।गॉव के है।जैसे ड्राइवर टर्न मार रहा था।हमारी गाड़ी का ड्राइवर ने ज्यादा स्पीड घुमा दी।फिर पलट गई।अपने आपसे ड्राइवर भाग गया है।हेल्पर कोई नही भागा सब ठीक है।2 दर्जन लोग थे।बच्चे नही थे।औरते दो थी।उनका छोटा बच्चा था।बच्चे को सेव निकाल दिया गया पहले ही।
Comments