ग्राम सभा सराय कीरत में महिला समूहों का दस दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

ग्राम सभा सराय कीरत में महिला समूहों का दस दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

ppn news

प्रतापगढ 

23.02.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

ग्रामसभा सरांय कीरत में  महिला समूहों  का दस-दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न 


उत्तर-प्रदेश आजीविका विकास मिशन के अन्तर्गत गाँव में महिलाओं के लिए दस-दिवसीय स्वरोजगार प्रशिक्षण शुरू किया गया है।इसके तहत,अचार,पापड़,अगरबत्ती,मोमबत्ती बनाने एवं सिलाई-कढ़ाई,कताई-बुनाई आदि का प्रशिक्षण दिया गया।प्रतापगढ जनपद के विहार क्षेत्र के ग्रामसभा सरांय कीरत में माँ शारदा समूह,जय माँ दुर्गे समूह,ग्रामसखी समेत 12 समूह के अलग-अलग नामों से संचालित हैं।जिसमें 150 से अधिक महिला सदस्य हैं।

वाराणसी से आयी सीआरपी-मंजू देवी,विमला पाल,ग्रामसखी-अंशु सिंह ने बताया कि समूह से जुड़ी ग्रामीण- महिलाओं ने ख़ुद का हुनर सीखा।मिशन का मुख्य उद्देश्य ग़रीबी का उन्मूलन करना हैं,गाँव की महिलाओं को प्रशिक्षित कर आत्म-निर्भर बनाना हैं।जिससे ग्रामीण परिवार समृद्ध और ख़ुशहाल रहे।


इस दौरान कुण्डा ब्लॉक से धनंजय सिंह,सन्तोष त्रिपाठी,समाजसेवी एवं प्रधान-पुत्र अखिलेश उर्फ़ बच्चा यादव,जय मां दुर्गे समूह की अध्यक्ष एवं (कोटेदार)-रानी देवी यादव ,ग्रामसभा अध्यक्ष-वन्दना यादव,सचिव-ख़ुशबू सिंह,उपसचिव-सोनी सिंह,ग्राम पंचायत लेखापाल-गायत्री यादव,गुड़ियाँ देवी,सुमित्रा यादव,सुमन गौतम,फूलकली प्रजापति,राजकुमारी सिंह,अरुणा सिंह,सरोजा देवी,शोभा देवी,शान्ति देवी,पूनम देवी,अनीता सिंह,सुशीला सिंह,पूजा सिंह,रुक्मणी,नीता,शोभा,पार्वती,शुभद्रा,निशा,सम्पति देवी,चन्द्रकली,विमला,विद्या देवी,उमा सिंह,आशा देवी समेत सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *