महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 September, 2021 19:40
- 1424

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया
ब्यूरो शाहजहांपुर उदयवीर सिंह
तिलहर । पं॰ दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय तिलहर में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ शशिभूषण ने दोनों इकाइयों के स्वयंसेवियों और महाविद्यालय के प्राध्यापकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य और एनएसएस इकाई की के संरक्षक डॉ॰ एस॰ पी॰ यादव के द्वारा की गयी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवी छात्रा पलक और राहिला के द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत “उठें समाज के लिए उठें-उठें” से हुआ।
इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ॰ सरनपाल सिंह ने अपने उद्भोधन में एनएसएस इकाइयों द्वारा राष्ट्रीय आपदाओं जैसे अकाल, बाढ़, कोरोना के समय और जनस्वास्थ्य, पर्यावरण एवं जनकल्याण से जुड़े कार्यों में आगे बढ़कर निःस्वार्थ सेवा करने की भावना और प्रयासों को इंगित करते हुए बताया कि “शिक्षा से समाज सेवा और समाज सेवा से शिक्षा” ही एक स्वयं सेवक का लक्ष्य होना चाहिए।
वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ॰ अनुपम सक्सेना ने कहा कि व्यक्ति का कल्याण अंतिम रूप से समाज के कल्याण पर ही निर्भर है और किसी भी सफलता का श्रेय स्वयं न लेकर दूसरों को देना ही एनएसएस की मूल भावना है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ॰ शशिभूषण ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धान्त वाक्य “मुझको नहीं तुमको” में छुपे अर्थ को स्पष्ट करते हुए एनएसएस के इतिहास और स्थापना के उद्देश्यों के विषय में बताया। हिन्दी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ॰ अंकिता ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना गांधीजी के समाज और देश सेवा के आदर्शों से प्रेरणा लेती है ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ॰ एस॰ पी॰ यादवजी ने अपना आशीर्वचन देते हुए कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवी के रूप में छात्र-छात्राओं को 240 घंटों की सेवा करनी है जिसमें समाज में जरूरतमंदों की सेवा, स्वास्थ्य और साक्षारता हेतु जनजागरूकता, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण, मिशन शक्ति जैसे अभियानों से जुड़कर एनएसएस की मूलभावना से अपने आपको जोड़ने का प्रयास करना है।
उन्होने कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में निस्वार्थ सेवा भाव से सभी स्वयंसेवियों को एनएसएस कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की।
उन्होने बताया कि माह सितंबर को “पोषण माह” के रूप में मनाया जा रहा है, और मिशन शक्ति के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रहे हैं। उन्होने सभी से मिशन शक्ति अभियान को भी सफल बनाने की कामना की।
स्वयंसेवी छात्र गोविंद मिश्रा ने “करें राष्ट्र निर्माण ” गीत प्रस्तुत किया ।
प्रिया और प्रियंका सक्सेना ने “हिन्द देश के निवासी” और गीतांजली, तृप्ति शर्मा, तन्वी गंगवार ने “सारे जहां से अच्छा” गीत से सभी का मन मोहा । कार्यक्रम का समापन स्वयंसेवी छात्रा महक और शिवांगी के नेतृत्व में एनएसएस के संकल्प गीत “हम होंगे कामयाब” के सामूहिक गायन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में शीतल, आयुषी, तंजीला, अनामिका, गुंजा, रेखा, नेहा, स्वाती, रागिनी, प्रिया, चाँदनी, रचना, वैभव, साक्षी, अनुष्का, ब्रहमांशी, रूबी, नैन्सी, मुस्कान, सदफ़, मंतशा, कंचन, महविश, गुलशबी, रिफा, सिफ़त, मनु, इरम, जिया, नाशरा, प्रियांशी, नूरबी, वर्षा, मानसी, सिदरा, स्वलेहा, फारिया, फरदीन, रजधान, रेहान आदि ने प्रतिभाग किया।
Comments